जिला किसान कांग्रेस की ओर से जिले में कृषि एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु जिला कलक्टर को मांग पत्र।


केंन्द्रापड़ा 5/8- इस साल देर से मानसून आने और पिछले 15 जुलाई से 4 निम्न दबाव के कारण मानसून अब तक सक्रिय नेहींहुआ है। खेती की शुरुआत से ही कम वर्षा के कारण खेती करज्या धीमी रही है. जिन किसानों ने बीज लगाया था, वे काफी हद तक बर्बाद हो गया हैं. कई जगहों पर जमीन भी शुखा पड़ा है. अब किसानों के पास आवश्यक मात्रा में बीज या पौध नहीं है. कृषि कार्य के लिए उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि ऋण, फसल बीमा, सिंचाई, कृषि मशीनरी, व्यावसायिक प्रशिक्षण अपरिहार्य हैं। लेकिन जिले के किसान उपरोक्त आधार पर खेती के लिए आवश्यक सहायता राशि पाने से वंचित हैं. खासकर वर्तमान सरकार की दोषपूर्ण कृषि नीति और किसानों की लगातार उपेक्षा के कारण खेती के काम में कई बाधाएं उत्पन्न होता हैं. इसलिए ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक के निर्देशानुसार एवं प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अमिय कुमार पटनायक के आह्वान पर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नारायण चंद्र परिडा के नेतृत्व में जिला किसान की ओर से एक मांग पत्र जारी किया गया है । जिले में कृषि एवं किसानों की निम्न लिखित विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु कांग्रेस ने मांग कि हे। किसानों को आवश्यक मात्रा में उन्नत बीज एवं पौध 75 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध कराये जायेंगे, किसानों को विभिन्न उर्वरक निर्धारित समय एवं निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराये जायेंगे, साथ ही विभिन्न प्रकार के कालाबाजारी को भी रोका जायेगा। क्षेत्रों में प्रधानमंत्री फसल बीमा की अवधि इस माह 5 की बजाय 15 तारीख तक बढ़ाई जाएगी। धान संग्रहण के लिए किसान नाम पंजीकरण की समय सीमा 15 अगस्त की बजाय 31 अगस्त तक बढ़ाई जाए, प्रत्येक ग्राम पंचायत के बजाय प्रत्येक राजस्वग्राम पर विचार किया जाए। एकल फसल बीमा इकाई के रूप में और वर्तमान राहत कोड को संशोधित किया जाना चाहिए, खेती के लिए सिंचाई सुनिश्चित की जानी चाहिए और तत्काल सिंचाई बिंदुओं की स्थापना की जानी चाहिए। खेती के लिए किसानों को मुफ्त बिजली प्रदान करना, बिना क्षेत्रों में सौर प्रणाली बिजली, उप-किसानों की उचित पहचान और विभिन्न योजनाओं और रियायतों में शामिल करना, प्रति पंचायत ब्लॉक स्तर पर फल और फूल भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज। जिला स्तर पर गोदामों का निर्माण और सामान्य रूप से जिला स्तर पर अनाज संग्रह समिति का गठन और स्थापना। सशक्त मंडियों की आवश्यक संख्या, कालिया और पीएम किसान निधि हरम योजना में जिले के सभी किसानों को शामिल करना, कृषि क्षेत्र अक्सर अनियमित जलवायु परिवर्तन से प्रभावित होता है। इसके कारण एवं निवारण की दिशा में किसानों को परिवर्तनशील सहनशीलता के साथ अधिक उत्पादक खेती के लिए मौसम संबंधी जानकारी एवं वैज्ञानिक ज्ञान तकनीक उपलब्ध कराना, जिले के कृषि संसाधनों एवं कच्चे माल का संग्रहण कर कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना करना। किसानों उत्पादित अनाज, धान एवं सब्जियों का उचित मूल्य वितरित एवं भुगतान करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि एवं उपनल कृषि कर्मियों के साथ समीक्षा बैठकें आयोजित करने एवं कृषि संबंधी शिकायतों की सुनवाई करने हेतु जिला कलक्टर को मांग पत्र दिया गया है। कृषि एवं किसान समस्याओं के समाधान हेतु सप्ताहकी भीतर मांग पत्र दाखिल करने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल दास, पूर्व मंत्री गणेश्वर बेहरा, मोहम्मद अकबर अल्ली, महेंद्र कुमार परिदा, केंद्रपाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चित्रसेन परिदा, ब्रज बंधु दाश, बिदुभूषण महापात्रा शामिल थे। , कल्पतरु प्रधान, ज्योति प्रकाश सेठी।, प्रताप कुमार जेना, प्रताप विश्वाल प्रमुख उपस्थित थे।


Next Post

नवयुग इन्फोटेक पर धोखाधड़ी का आरोप, जिलाधिकारी ने डिजिटल हाउस नंबर ऑपरेशन को धोखाधड़ी घोषित किया

Sun Aug 6 , 2023
केंन्द्रापड़ा, 05/08: नवयुग इन्फोटेक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत मिली है। शिकायत मिलने के बाद केंन्द्रापड़ा के जिलाधिकारी अमृत रृतुराज ने इसके काम को धोखाधड़ी करार दिया और आम लोगों से धोखाधड़ी का शिकार न होने की अपील की । ओडिशा डिजिटल हाउस नंबर में नवयुग इन्फोटेक के कर्मचारी लोगों […]

You May Like