केंद्रापडा ब्लॉक स्तर पर रोजगार उन्मुख कौशल प्रशिक्षण के लिए परामर्श शिविर


केंद्रापडा, 4/8: ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण और केंद्रापडा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रापडा पंचायत समिति सम्मेलन कक्ष में ब्लॉक स्तरीय रोजगार आधारित कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिला रोजगार पदाधिकारी घनश्याम सा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रताप नारायण महापात्र शामिल हुए, जबकि ब्लॉक मिशन शक्ति समन्वयक ने शामिल होकर उपस्थित युवाओं को बहुमूल्य सलाह दी. इस शिविर में केंद्रापडा ब्लॉक के विभिन्न पंचायतों से 18 से 35 वर्ष के 469 युवाओं ने अपना नाम दर्ज कराया. उनमें से 410 को रोजगार आधारित कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए चुना गया। इस शिविर में 7 प्रशिक्षण प्रदाताओं सिपेट, पारादीप, वजीर एडवाइजर, एलएंडटी, ग्राम तरंग, साही एक्सपर्ट, एकम इंडिया मेजर ने भाग लिया।


Next Post

ओड्राफ टीम पहुंची महाकालपाड़ा

Sat Aug 5 , 2023
बाड का पानी यहां महानदी और उसकी शाखा नदियों के माध्यम से महाकालपाड़ा ब्लॉक से होकर समुद्र में मिल मिलटहे। 8 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी आ रहा है. नदी और उसकी सहायक नदियों में बाड आने की आशंका है. हालांकि इसे देखते हुए जलकार्य एवं नदी तटबंध विभाग की […]

You May Like