ओड्राफ टीम पहुंची महाकालपाड़ा


बाड का पानी यहां महानदी और उसकी शाखा नदियों के माध्यम से महाकालपाड़ा ब्लॉक से होकर समुद्र में मिल मिलटहे। 8 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी आ रहा है. नदी और उसकी सहायक नदियों में बाड आने की आशंका है. हालांकि इसे देखते हुए जलकार्य एवं नदी तटबंध विभाग की ओर से विभागीय अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रखंड के गोजाबांध खंड के अंतर्गत आने वाले गोपालपुर-अखड़ासाही रिंग रोड की सुरक्षा के लिए नदी तटबंध विभाग तैयारी शुरू कर दी है. लगभग 18 किमी लंबाई में लवणता एवं नदी की बाड से सुरक्षा के लिए रेत की पैकिंग एवं बोरियां तैयार की गई हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 12 लाख क्यूसेक से अधिक पानी आने पर गोपालपुर-अखड़ासाही बांध पर खतरा उत्पन्न हो रहाहे. नदी के तट पर बसे गोपालपुर, गौडबादपुर, गोजाबांध, गोखखटी गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना तय है। वहीं, सलिन और कुला खंड के तहत सिंचाई विभाग की ओर से भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बालिबस्ता भी रखा गया है. सहायक कार्यकारी अभियंता प्राणनाथ मुंडा, सहायक अभियंता चितरंजन बेहरा, सारदा प्रसन्न साहू  तटबंधों का दौरा किया और घटना पर कड़ी नजर रखी, सहायक कार्यकारी अभियंता ने कहा। इसके विपरीत ओड्राफ की एक टीम महाकालपाड़ा नाके पर पहुंची है. बाढ़ आने पर लोगों को बचाने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए ओसडमा की ओर से यह टीम आई है


Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading