पट्टामून्डाइ दिहुडीपुर समिति सदस्य पद केलिए उपचुनाव  


केंन्द्रापड़ा जिले के पट्टामून्डाइ ब्लॉक के दिहुडीपुर पंचायत के समिति सदस्य पद के लिए आगामी 9 तारीख को उपचुनाव होने जा रहा है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन सभी तैयारियों करचूका है । यही पंचायतकी समितिसदस्य पुस्पलता स्वाइं की मृत्यु के कारण उपचुनाव हो रहा है। सत्तारूढ़ बीजेड़ी और विपक्षी कांग्रेस दिहुडीपुर समितसभ्य की सीट के लिए लड़ रहे हैं। पिछले पंचायत चुनाव में इस क्षेत्र की निर्वाचित समिति कांग्रेस समर्थित की थी । इसलिए उपचुनाव में इस सीट को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक अंशुमान मोहान्ती ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार झरणा प्रधान के लिए प्रचार अभियान शुरू कर चुकेहै । पट्टामुंन्डाइ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मालय दास, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमूल्य प्रधान, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतप्रिय सामल, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अविनाश लेंका, दिहुडीपुर सरपंच नरेश मलिक, पूर्व सरपंच श्रीधर स्वाईं, बिरंची दास, भरत स्वाईं, युवा नेता सनातन विश्वाल, राकेश मोहांती, मगुनी लेंका, विश्वरंजन भुइयां, अनंत सेठी, गौरांग समतराय, निरंजन सेठी, रंजन कर, रिकू बेहरा, रंजन बेहरा, पिंटा चौधरी, प्रदीप बेहरा, संजय पंन्डा, सुबाष प्रधान, नलिनी भुइयां, लशमन बेज, त्रिनाथ खाटुआ, सुबाष प्रधान, चीनू स्वामी, नंदा बिस्वाल, सीताशांशु नायक, विजय मलिक, वाणीभूषण नायक, रमाकांत मलिक समेत कांग्रेस नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने डिहुडीपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर जोरदार प्रचार किया और पंचायत के विकास के लिए कांग्रेस समर्थित झरणा प्रधान को चुनाव जिताने के लिए केतील संकेत पर बोट देकर विजयी करनेकी विनती की.


Next Post

पट्टमुंन्डाइ ओस्टा की ओर से ब्लॉक सम्मेलन

Sat Aug 5 , 2023
पट्टमुंन्डाइ ब्लॉक बोध ग्राम श्री श्री पागल बाबा गर्ल्स स्कूल परिसर में शुक्रवार को पट्टामुंन्डाइ ब्लॉक ओस्टा अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य की अध्यक्षता में राज्य के अग्रणी शैक्षणिक संगठन ओस्टा ऑरोसे ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गयाथा ।इसमे मुख्य अतिथि राज्य के शिक्ख्या प्रदीपकी संपादक कालीप्रसाद नायक ,, मुख्य वक्ता […]

You May Like