पट्टमुंन्डाइ ओस्टा की ओर से ब्लॉक सम्मेलन


पट्टमुंन्डाइ ब्लॉक बोध ग्राम श्री श्री पागल बाबा गर्ल्स स्कूल परिसर में शुक्रवार को पट्टामुंन्डाइ ब्लॉक ओस्टा अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य की अध्यक्षता में राज्य के अग्रणी शैक्षणिक संगठन ओस्टा ऑरोसे ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गयाथा ।इसमे मुख्य अतिथि राज्य के शिक्ख्या प्रदीपकी संपादक कालीप्रसाद नायक ,, मुख्य वक्ता के रूप में राज्य संपादक प्रणब जेना, विशिष्ट अतिथि भगवान दास, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिवासिन दास उपस्थित थे। प्रारंभ में संपादक बाबाजी चरण दास ने  उक्त बैठक का उद्देश्य.  विभिन्न वर्ग के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर इस महीने की 9 तारीख को जिला स्तर पर और फिर 16, 17 और 18 तारीख को राज्य स्तर पर आंदोलन की सफलता की रणनीति कैसे तैयार की जायेगी जानकारी दी।  प्रेक्टॉन ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल चंद्र राउत ने युवा शिक्षकों के नेतृत्व का आह्वान किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मुख्य वक्ता, उपस्थित सैकड़ों शिक्षकों ने आलोचना की कि देश और राज्य में शिक्षा व्यवस्था किस तरह चरमरा रही है. सभी ने राय   कि शिक्षकों की अलग-अलग श्रेणियां बनाकर संगठन को कमजोर करने की सरकार की मानसिकता आगामी चुनाव में उजागर हो जायेगी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन युवा शिक्षक नेता फिलिप कुमार राऊतने किया. इसमें ओस्टा ब्लॉक के शैक्षिक सदस्यों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सहयोग किया।


Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading