स्कॉर्पियो बस से टकरा  लोग सुरक्षित


राजनगर, 48; राजनगर ब्लॉक सदर महकुमार बाइपास रोड जयगुरु आश्रम से लगभग एक सौ की दूरी पर कटक से तालचुआ जा रही नायक बस से विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो संख्या OD-02-CJ-2670 से टकरा । इसे कारण स्कार्पियो का अगला दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जब बस को कुछ नहीं हुआ तो लोग डरकर नीचे उतर गए। स्कॉर्पियो में सवार तीनों लोग सुरक्षित दिखे। कुछ देर के लिए बाइपास की बीच सड़क पर गहमा-गहमी का माहौल रहा. खबर पाए पहुंची राजनगर पुलिस स्कार्पियो को थाने ले आयी। ऑरो बस ड्राइभरसे यात्रियों को तालचुआ में सुरक्षित छोड़ के राजनगर थाने में उपस्थित होने को कहा. पुलिस से जानकारी मिली है कि गाड़ी और ड्राइवर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.


Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading