पूर्व विधायीका के निधन पर शोक


पूर्व विधायीका और कटक महानगर कॉरपोरेशन की पूर्व मेयर सुश्री निवेदिता प्रधान की कटक के एक निजी अस्पताल में 60 वर्ष की आयु में उनकी निधन हो गया। निधन की खबर केंद्रापड़ा तक पहुंचने के बाद विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है . यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि उनके पिता स्वर्गीय नरसिंह चरण प्रधान केंन्द्रापड़ा सरकारी हाई स्कूल मे शिक्षक थे। उस समय से सुश्री प्रधान की बचपन से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा केंन्द्रापड़ा में हुई। उनेहने केंन्द्रापडा की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े रहेते थे । जिला प्रतिभा पूजा संसद के अध्यक्ष प्रदीप कुमार महान्ती, पत्रकार चितरंजन दास, पूर्व विधायक चिन्मय प्रसाद बेहुरा, प्रफुल्ल दास, राजेंद्र नारायण दास, नलिन बिहारी महान्ती, कमलाकांत बेहरा, हजयार खवकर ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।


Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading