केंन्द्रापड़ा जिले के अग्रणी एवं आदर्श महिला उच्च शिक्षा संस्थान तुलसी महिला कॉलेज का 45 वां स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे ओडिशा के केंद्रीय उच्च शिक्षा, खाद्य आपूर्ति और शिविर कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची नाइक ने विचार व्यक्त किया कि सीखने और प्रतिस्पर्धात्मकता समृद्धि लाती है। कॉलेज की अध्यक्ष प्रमिलारानी बेहरा अध्यक्षता मे केंन्द्रापड़ा विधायक शशिभूषण बेहरा, जिला परिषद अध्यक्ष गीतांजलि सेठी, पौराधख्या सरिता साहू, कॉलेज परीचालना समिति अध्यक्ष डा. अमीत कुमार मोहान्ती मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तुसी महिला कॉलेज ने 45 वर्षों से महिला शिक्षा के क्षेत्र में अपना निरंतर प्रयास जारी रखा है। अध्यक्ष श्रीमती बेहरा ने स्वागत भाषण प्रदान किएथे . मथुरी चरण नाइक ने अतिथि का परिचय दिया। गणित विभाग की प्रमुख प्रोफेसर ज्योत्स्नारानी पति ने वार्षिक रिपोर्ट प्रादन किथी । आरंभ में अतिथियों ने कॉलेज की संस्थापिका स्वर्गीय धीरामनी देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित कक्षा-कक्ष को विद्यार्थियों को समर्पित किया तथा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “त्रिस्ना” का विमोचन किया। कॉलेज के दो पूर्व अध्यक्ष, अजय कुमार सामल और डॉ. स्मृतिरंजन बेहरा को मंत्री ने प्रोन्नति दी. शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में विश्व विद्यालय परीक्षा में विभिन्न विभागों के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिये गये। अन्य लोगों में शिक्षाविद् भजकृष्ण राऊत, व्याख्याता अजय राऊत, राज्य बीजेडी संयुक्त संपादक राजेश पडा, छात्र बीजेड़ी जिला अध्यक्ष प्रदीप साहू प्रमुख उपस्थित थे। अंत में संयोजक डा. ममता साहू ने धन्यवाद ज्ञापन कियेथी. प्रोफेसर डॉ. आशुतोष राऊत एवं व्याख्याता शक्तिशेखर बेहरा ने कार्यक्रम का संचालन किया।