हर घर एक पौधा


केंन्द्रापड़ा : केंद्रपाड़ा स्वायसासित  महाविद्यालय पंजीकृत निकाय के लिए एन.सी.सी. ल्यूमिनी एसोसिएशन ने ‘हर घर एक पौधा’ के तहत एक स्वैच्छिक चारा वितरण कार्यक्रम स्थापित किया गया है। हर साल की तरह इस साल भी  माईं एन.सी.सी. अलम्युनि एसोसिएशन ने ‘हर घर एक पौधा’ लगाने का शुरू किया गया हे .इस अभिनव प्रयास न केवल केंन्द्रापड़ा जिले बल्कि ओडिशा के सभी कोनों तक पहुंचना काहीहै। इस संदर्भ में, केंन्द्रापड़ा तीनीमुहानी मे अल्यूमिनी एसोसिएशन की ओर से एक हजार से अधिक विभिन्न किस्मों के पौधे जनता वितरित किये गये। इस कार्यक्रम एलुमिनी एसोसिएशन के सदस्य राजलक्ष्मी महराना, देवस्मिता जेना, प्रेमानंद लेंका, श्रीकांत पोथल, रश्मीरंजन महराणा, अनूप कुमार राउत, मोहम्मद साजिद खान, मित्रवनु साहू, मोहम्मद रियाजुद्दीन, चितरंजन दास, सुजीत कुमार सेठी समेत एनसीसी बॉयज और गर्ल्स डिवीजन के कैडेट .ने भी सहयोग किया. एनसीसी एलुमनी एसोसिएशन के संपादक चिन्मय कुमार बिस्वाल ने घोषणा की कि ‘हर घर एक पौधा’ कार्यक्रम हर साल 1 से 15 अगस्त तक जारी रहेगा .


Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading