परमहंस प्रज्ञानानंद की 64वीं जयंती एवं रक्तदान शिविर

परमहंस प्रज्ञानानंद की 64वीं जयंती एवं रक्तदान शिविर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध क्रियायोगी परमहंस प्रज्ञानानंदजी की 64वीं जयंती के अवसर पर बेलतल प्रज्ञा मिशन की ऑरोसे हरिहरानंद ध्यान मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन कियागेय था । स्वामी सुगितानंद गिरि के संयोजकत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में विजया भास्कर बनप्रस्थी, ध्यानमंन्दिर प्रबंध समिति के सदस्य गोपीनाथ कर, दुष्मंन्त साहू, पवनी राऊत, रामादेवी कॉलेज के प्रशिक्षक प्रभास धल, कैप्टन मनोज परिडा, ब्रजकिशोर पंडा, धनेश्वर दास, अभिमन्यु लखारी, गोपीनाथ त्रिपाठी, मनोज नायक, प्रमोद साहू प्रमुख गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन कियाथे। इस रक्तदान शिविर में केंन्द्रापड़ा ब्लड बैंक के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने रक्त एकत्र किया और 66 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम का संचालन ध्यानमंन्दिर प्रबंधन समिति के सदस्यों, रमादेवी कॉलेज के छात्रों, हरिहरानंद बालाश्रम के छात्रों और नेचर क्लब के सदस्यों और स्वयंसेवकों ने परीचालना किये थे ।