फाइनेंस की किश्तें न चुकाने पर युवक की हत्या


कोरापुट जिले के जयपुर में फाइनेंस की किस्ती नहीं चुकाने पर एक युवक की हत्या कर दी गई है। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इससे आम जनता में हंगामा मच गया है. मृतक की पहचान जयपुर वेटनरी कॉलोनी के बिपिन बहादुर (42) । सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, वेटनरी कॉलोनी का बिपिन फाइनेंस पर ऑल्टो कार लोन लीआथा। टाटा फाइनेंस से लाई गई कारों की 2 किस्तें किसी कारण से खिलप हो गया । हाल ही में कंपनी की एजेंट प्रौतूश दास से बहस हो गई थी. इससे नाराज होकर 12 तारीख को प्रौतूश ने पाओबार हाउस के पास महादेव स्टॉकयार्ड में ड्यूटी पर तैनात बिपिन पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालात मे उन्हें पहले जयपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें विशाखापत्तनम स्थानांतरित कर दिया गया। सोमवार को बिपिन की मौत के बाद उसके भाई यक्ष बहादुर ने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं. थाना अधिकारी सत्यानंद पात्र ने बताया कि पोलिस टीम बेइपरिगुड़ा और नबरंगपुर इलाके में निगरानी कर रही हे .


Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading